Deoria news : देवरिया जिले के रामपुर कारखाना विधानसभा (Rampur Karkhana Assembly) से भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के विधायक सुरेंद्र चौरसिया (MLA Surendra Chaurasia BJP) ने आज सिधुवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्हें कर्मचारियों की अनुपस्थिति के साथ-साथ केंद्र में तमाम कमियां मिलीं। इस पर उन्होंने जिम्मेदारों को फटकार लगाई।
9 कर्मी गायब मिले
विधायक सुरेंद्र चौरसिया शुक्रवार को क्षेत्र के सिधुवा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान इस स्वास्थ्य केंद्र पर 15 में से सिर्फ 6 कर्मचारी मौजूद मिले, जबकि 9 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए। इस पर एमएलए ने सख्त रवैया अपनाया। उन्होंने प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेंद्र सिंह को सभी अनुपस्थित मिले स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
कमियां मिलीं
साथ ही निरीक्षण में उन्हें स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल की कमी, जगह – जगह गंदगी और दूसरी अन्य कमियां दिखाई पड़ी। उन्होंने रजिस्टर की भी जांच की। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध उपकरणों के बारे में जानकारी ली तथा लोगों के स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जरूरी अन्य उपकरण उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
व्यवस्था कराने के लिए कहा
इस संबंध में उन्होंने प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेंद्र सिंह से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए कहा। साथ ही साफ सफाई और मरीजों के उचित देखभाल के लिए निर्देशित किया। विधायक ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए संकल्पित है। इसलिए सभी कर्मी समय से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाएं।