Deoria News : देवरिया पुलिस और जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद के गैंगेस्टर राजेश यादव की 41 लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क की है। सोमवार को यह कार्रवाई की गई। इन संपत्तियों में गैंगेस्टर के नाम से एक मकान शामिल थी। कुर्की की कार्रवाई भलुअनी पुलिस ने की।
कार्रवाई के दौरान मजिस्ट्रेट मौके पर मौजूद रहे। जनपद के भलुअनी थाना क्षेत्र के बरडीहा चन्दन गांव का निवासी राजेश यादव पुत्र हरदेव यादव जिले के शातिर बदमाशों में शामिल है। उसके विरुद्ध देवरिया के कई थानों में हत्या, बलवा और मारपीट के करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
डीएम को लिखा पत्र
राजेश यादव जनपद के शातिर बदमाशों में शुमार है। वह गैंग बनाकर वारदातों को अंजाम देता था। क्षेत्र के लोगों में उसका भय व्याप्त था। अवैध उगाही के पैसे से उसने आलीशान मकान बनवाया था। पिछले दिनों भलुअनी पुलिस ने इसकी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक देवरिया को दी थी। यादव के खिलाफ गिरोह बंद अधिनियम की कार्रवाई के लिए डीआईजी/एसपी ने डीएम को पत्र भेजा था।
इस एक्ट में हुई कार्रवाई
जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस उप महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने मकान कुर्क करने का निर्देश दिया। इसके बाद भलुअनी पुलिस और बरहज प्रशासन ने राजेश यादव के विरुद्ध गिरोह बन्द अधिनियम की धारा 14 (1) के अन्तर्गत कार्रवाई की।
41 लाख रुपये आंकी गई
इस अधिनियम के अन्तर्गत सोमवार को भलुअनी पुलिस ने राजेश के गांव स्थित उसकी मकान को कुर्क कर लिया। इसकी कीमत 41 लाख 41 हजार रुपये बताई जा रही है। कुर्क भवन का कस्टोडियन तहसीलदार बरहज को बनाया गया है। पुलिस-प्रशासन की इस कार्रवाई से जनपद के गैंगेस्टर में खौफ है।