Deoria News : अफसरों ने फाइलेरिया से बचाव के बताए उपाय, बरतें ये सावधानी

Deoria News : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया तथा जिला चिकित्सालय देवरिया के संयुक्त प्रयास से सोमवार को जनपद न्यायालय के सभागार कक्ष में फाइलेरिया (Filariasis) से बचाव के लिए आम जनमानस को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव आरिफ निसामुद्दीन खान ने वहां उपस्थित व्यक्तियों को फाइलेरिया के लक्षण तथा उसके रोकथाम के उपाय के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

दवाओं का वितरण हुआ

उन्होंने कहा कि फाइलेरिया से बचाव के लिए निरंतर सोते वक्त मच्छरदानी का प्रयोग करें, अपने आस-पास गंदा पानी ना इकट्ठा होने दें। फाइलेरिया किसी भी व्यक्ति को किसी भी उम्र में संक्रमित कर सकता है। इस दौरान मौके पर ही लाभार्थियों को फाइलेरिया से बचाव की दवाएं दी गयी तथा उनके बीच दवाओं का भी वितरण किया गया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्य रूप से सिविल जज (सीडी) न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर आलोक पाण्डेय,  अधिवक्ता अशोक कुमार दीक्षित, डॉ विपिन रंजन व न्यायालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं