Deoria News : देवरिया में डेढ़ लाख से ज्यादा किसानों की रूकेगी सम्मान निधि, जानें वजह

Deoria News : उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने बताया है कि कृषि मंत्रालय एवं भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के अन्तर्गत किसानों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है।

जनपद देवरिया में कुल 478889 किसानों के सापेक्ष अभी तक कुल 323086 किसानों ने ई-केवाईसी कराया है। जनपद में कुल 155803 किसानों ने ई-केवाईसी अभी तक नहीं कराया है। ई-केवाईसी न कराने पर आगामी किस्त सम्बन्धित किसानों को नहीं मिल पायेगी।

कृषकों से उन्होंने अनुरोध किया है कि जिनका ई-केवाईसी नहीं हुआ है, वो सभी किसान किसी भी जन सेवा केन्द्र पर जाकर पीएम- किसान से संबंधित खाते का ई-केवाईसी अतिशीघ्र करा लें।

जिला गन्ना अधिकारी ने बताया गया कि पिछले वर्ष में गन्ना के भुगतान की 40 लाख रुपये बकाया धनराशि का भुगतान एक सप्ताह के अन्दर करा दिया जायेगा।

बैठक में किसानों ने कहा कि जनपद में एक गन्ना मिल स्थापित कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाए। साथ ही गन्ना अधिकारी ने बताया कि किसान ई-गन्ना एप मोबाइल में अपलोड कर कैलेण्डर गन्ना पर्ची एवं अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं