डीएम ने एसटीपी की भूमि का किया निरीक्षण : जल निगम के दो अफसरों का रोका वेतन, इस वजह से हुए नाराज

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh DM Deoria) ने गुरुवार को लार टाउन में प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भूमि का निरीक्षण किया।

डीएम ने बिना सूचना एवं अनुमति के जनपद से बाहर जाने पर जल निगम के अधिशासी अभियंता तथा बिना किसी तैयारी एवं जानकारी के आने पर सहायक अभियंता का वेतन रोकने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरणीय सुरक्षा की दृष्टि से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट-एसटीपी (Sewage Treatment Plant – STP) अत्यंत आवश्यक है। इसके निर्माण में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

डीएम जेपी सिंह ने बताया कि एनजीटी (NGT) द्वारा पारित आदेश क्रम में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंर्तगत एसटीपी का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। इसके अंतर्गत नगर पंचायत लार में 3 MLD के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा 5 KLD के ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जाएगा।

इसके लिए राज्य स्तरीय तकनीकी समिति एवं उच्च स्तरीय तकनीकी समिति ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में विस्तृत डीपीआर जल निगम नगरीय द्वारा तैयार किया गया है। प्रस्तावित परियोजना का निर्माण जल निगम नगरीय द्वारा किया जाना है, जिसकी कुल प्रस्तावित लागत 18 करोड़ 60 लाख रुपये है।

जिलाधिकारी जेपी सिंह ने मौके पर ग्रामीणों से संवाद किया और स्थलीय जानकारी प्राप्त की। जल निगम नगरीय के सहायक अभियंता बिना डीपीआर एवं अन्य आवश्यक अभिलेख के मौके पर आए थे, जिस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की और दिसंबर माह के वेतन पर रोक के साथ उनसे स्पष्टीकरण तलब किया है। इस दौरान तहसीलदार सलेमपुर मिसरी लाल, ईओ लार राजन तिवारी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं