डीएम के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे देवरिया के स्कूल : बीएसए ने किया निरीक्षण, मांगा जवाब

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh DM Deoria) केप्रदत्त निर्देश के क्रम में बीएसए हरिश्चंद्र नाथ (BSA Deoria Harishchandra Nath) ने इण्डियन पब्लिक स्कूल भीखमपुर रोड, देवरिया (Indian Public School Deoria) का निरीक्षण किया। डीएम के आदेशों की अवहेलना कर यह स्कूल संचालित होता पाया गया।

जिलाधिकारी ने जनपद के कक्षा 8वीं तक के समस्त विद्यालयों को छात्र-छात्राओं के हितों के दृष्टिगत बन्द किये जाने सम्बन्धी आदेश जारी किया है। इसके बावजूद विद्यालय संचालित पाया गया। बीएसए ने प्रबन्धक / प्रधानाध्यापक, इण्डियन पब्लिक स्कूल भीखमपुर रोड, को प्रशासनिक / विभागीय आदेशों का उल्लंघन किये जाने के सापेक्ष स्पष्टीकरण प्रस्तुत किये जाने जाने के निर्देश दिए।

बीएसए ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में इस विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें विद्यालय में पठन-पाठन होता पाया गया। उक्त कृत्य से यह स्पष्ट होता है कि स्कूल प्रबंधन ने प्रशासनिक एवं विभागीय आदेशों का उल्लंघन, घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता की है।

उन्होंने निर्देशित किया कि प्रश्नगत प्रकरण के सम्बन्ध में लिखित अभिकथन एवं मान्यता से सम्बन्धित समस्त साक्ष्यों सहित पत्र प्राप्ति के 02 दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। प्राप्त स्पष्टीकरण प्रभावी नहीं पाये जाने की दशा में संस्था के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई प्रस्तावित कर दी जायेगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रबन्धक / प्रधानाध्यापक की तय की जाएगी।

दरअसल देवरिया में भारी ठंड को देखते हुए सभी विद्यालयों को 11 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जिलाधिकारी जेपी सिंह ने दिया है। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग से अनुदानित विद्यालय तथा निजी स्कूल भी सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा है कि इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

दरअसल जनपद में भारी शीतलहर और ठंड की वजह से बच्चों को स्कूल बुलाना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में जिलाधिकारी ने पहले 4 जनवरी तक सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया था। बाद में इसे बढ़ा कर 7 जनवरी तक किया गया। लेकिन रविवार को जिलाधिकारी कार्यालय से जारी सूचना के मुताबिक अब इस अवकाश को 11 जनवरी 2023 तक बढ़ाया गया है।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी