ज्यादा चार्ज लेने वाले सुविधा केंद्रों पर होगी कार्रवाई : डीएम ने मांगी लिस्ट, जानें तय शुल्क दरें

Deoria News : सहज जन सेवा केन्द्रों द्वारा श्रमिकों को उनके हित लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में निर्धारित शुल्क न लेकर अत्यधिक धनराशि रजिस्ट्रेशन के लिए ली जा रही है। इसके खिलाफ शासन ने आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

शासन से श्रमिक पंजीयन नवीनीकरण अंशदान एवं योजनाओं के लिए जारी किए गये निर्धारित शुल्क के अनुसार पंजीयन नवीनीकरण व योजनाओं के आवेदन पत्र ऑनलाइन कराने का शुल्क प्राप्त कराने का निर्देश प्राप्त है।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh DM Deoria) ने यह जानकारी देते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी देवरिया तथा प्रबन्धक सहज जन सेवा केन्द्र देवरिया को निर्देशित किया है कि ऐसे सहज जन सेवा केन्द्र, कामन सर्विस सेण्टर, ई-डिस्ट्रिक्ट सुविधा केन्द्र जो निर्धारित शुल्क से अधिक धनराशि ले रहे हैं, का नियमित जांच कर आख्या प्रस्तुत करें। निर्धारित शुल्क से अधिक धनराशि प्राप्त करने वाले सुविधा केन्द्रों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जायेगी।

श्रमिक पंजीयन यूजर चार्ज का अंश जनसेवा केंद्रों/लोकवाणी केंद्रों/सुविधा केंद्रों/ई सुविधा केंद्रों के लिए 15 रुपये

-csc egov जन सुविधा केंद्रों के लिए 15 रुपये

-पेमेंट गेटवे का अंश क्रेडिट कार्ड 01 रुपए

-डेबिट कार्ड 75 पैसे

-नेट बैंकिंग 05 रुपये

-कैश कार्ड के लिए 10 रुपये निर्धारित है।

इसी प्रकार श्रमिक अंशदान यूजर चार्ज का अंश जनसेवा केंद्रों/लोकवाणी केंद्रों/सुविधा केंद्रों/ई सुविधा केंद्रों के लिए 15 रुपये

-csc egov जन सुविधा केंद्रों के लिए 5 रुपये

-पेमेंट गेटवे का अंश क्रेडिट कार्ड 50 पैसा

-डेबिट कार्ड 40 पैसे

-नेट बैंकिंग 05 रुपये

-कैश कार्ड के लिए 10 रुपये निर्धारित है।

योजनाओं के लिए आवेदन अंशदान यूजर चार्ज का अंश जनसेवा केंद्रों/लोकवाणी केंद्रों/सुविधा केंद्रों/ई सुविधा केंद्रों के लिए 15 रुपये

-csc egov जन सुविधा केंद्रों के लिए 05 रुपये

-पेमेंट गेटवे का अंश क्रेडिट कार्ड के लिए शून्य

-डेबिट कार्ड के लिए शून्य

-नेट बैंकिंग 05 रुपये

-कैश कार्ड के लिए 10 रुपये निर्धारित है।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी