Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) ने मंगलवार को विकास खण्ड भलुअनी के ग्राम पंचायत बेलावर दुबावर, जैतपुरा एवं नरायनपुर तिवारी में मनरेगा योजना अंतर्गत चल रहे कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी बैतालपुर ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत बेलावर दुबावर, नरायनपुर एवं जैतपुरा में चकरोड निर्माण का कार्य चल रहा था। बेलावर दुवाबर में 12, जैतपुरा में 10 एवं नरायनपुर में 10 श्रमिक नियोजित पाये गये। किसी भी कार्य पर सीआईबी नहीं पाये जाने पर सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक को चेतावनी देते हुए नियमानुसार वसूली कराने के निर्देश दिये गये।
ग्राम पंचायत जैतपुरा मे स्कूल चहारदिवारी निर्माण कार्य चल रहा था। यहां बालू और सीमेन्ट के मिश्रण मानक के अनुरूप नहीं पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित तकनीकी सहायक विश्वनाथ गुप्ता के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये गये कि चल रहे चकमार्ग कार्य पर 20 से अधिक श्रमिकों लगाते हुए एनएमएस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करें।
आधार कैम्प सप्ताह का किया गया है आयोजन : सीडीओ
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि विकास भवन, देवरिया में स्थित प्रेरणा हाल में आधार कैम्प का आयोजन किया गया है। जहां आधार सेवा केन्द्र पर निवासी अपना आधार नामांकन और अपने आधार में सुधार / अपेडट करा सकते हैं।
आधार कैम्प सप्ताह के सभी 07 दिनों में सवेरे 9:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगा। आधार नामांकन मुफ्त है, लेकिन जनसांख्यिकीय अपडेट के लिए रुपये 50/- का मामूली शुल्क और जनसांख्यिकीय अद्यतन के साथ या उसके बिना बायोमैट्रिक अद्यतन के लिए रुपये 100/- देय है।