देवरिया में 11 विक्रेताओं पर लाखों का जुर्माना : खाद्य पदार्थों में मिलावट पर कोर्ट ने सुनाया फैसला

Deoria News : सहायक आयुक्त (खाद्य) – II खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन रमेश चन्द्र पाण्डेय ने बताया है कि जनपद देवरिया के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित कर जांच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, झांसी और लखनऊ प्रेषित किए थे।

जांच के पश्चात् खाद्य पदार्थों में मिलावट की पुष्टि खाद्य विश्लेषक ने की थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त करने के उपरान्त अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) / न्याय निर्णायक अधिकारी, देवरिया के न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया गया था। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव श्रीवास्तव न्याय निर्णायक अधिकारी, देवरिया की न्यायालय ने सम्यक विचारोपरान्त 11 वादों पर रुपये 410000/- ( चार लाख दस हजार रुपये मात्र) का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। अर्थदण्ड समय से जमा न किये जाने पर आरसी के माध्यम से वसूली की जायेगी।

अर्थदण्ड अधिरोपित 11 खाद्य कारोबारकर्ताओं के विवरण में उन्होंने बताया है कि –
-दुर्गा दत्त पुत्र घनश्याम दास, निवासी-मकान संख्या- 34 बांस देवरिया, पोस्ट-देवरिया सदर, थाना कोतवाली देवरिया
-विनोद कुमार चौरसिया पुत्र रामजी चौरसिया, निवासी- निकट छोटा ढ़ाला भिखमपुर रोड देवरिया
-भरत सिंह पुत्र स्वर्गीय राम आसरे सिंह, ग्राम- बलुईगाढ़ा, पोस्ट- भउआपार, थाना- बेलीपार, जनपद- गोरखपुर
-आनन्द कुमार गुप्ता पुत्र परमेश्वर लाल गुप्ता, निवासी- राघव नगर निकट एलआईसी ऑफिस देवरिया
-राजन कुमार मद्धेशिया पुत्र स्वर्गीय प्रभु मद्धेशिया, निवासी- मकान संख्या- 148, वार्ड नंबर- 3 सोहनपुर, पोस्ट- सोहनपुर, जनपद- देवरिया
-विजय यादव पुत्र कतवारू यादव, निवासी-पिपरा पुरूषोत्तम, पोस्ट- बरडीहादल, थाना-मदनपुर, जनपद- देवरिया
-रामनिवास जायसवाल पुत्र पृथ्वीचन्द जायसवाल, निवासी- गुदरी बाजार भाटपाररानी, जनपद- देवरिया
-सुखई यादव पुत्र उत्तम यादव, निवासी-ग्राम- कुसम्हा टोला भट्ठा, पोस्ट- बरडीहादल, थाना रुद्रपुर, जनपद देवरिया
-देवदत्त मद्धेशिया पुत्र खूबलाल मद्धेशिया, निवासी ग्राम- बलियवा, पोस्ट- बलियवा, थाना- रामपुर कारखाना, जनपद- देवरिया
-विनय कुमार मौर्या पुत्र विन्ध्येश्वरी प्रसाद, निवासी- इसरी गुलजार चुड़ा गली प्रतापपुर रोड भटनी, जनपद- देवरिया पर अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी