देवरिया-हाटा मार्ग पर हादसा : पुरवा के पास बाइक की टक्कर से एक की मौत, चचेरे भाई का चल रहा इलाज

Deoria News : देवरिया में एक दु:खद सड़क हादसे में महुआडीह थाना क्षेत्र (Mahuadih Thana Area) के एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। जबकि चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल है और उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस मौत से घर में कोहराम मचा है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

तबियत खराब थी
घटना देवरिया हाटा मार्ग पर पुरवा चौराहे के पास हुई। महुआडीह थाना क्षेत्र के बरवा गांव निवासी राजकुमार उर्फ मुलायम (32 वर्ष) पुत्र विश्वनाथ पेशे से राजमिस्त्री था। इसी काम की कमाई से वह परिवार का भरण पोषण करता था। परिजनों के मुताबिक पिछले कई दिनों से उसकी तबीयत खराब चल रही थी।

बाइक से देवरिया जा रहे थे
शनिवार को राजकुमार के चचेरे भाई कन्हैया यादव (45 वर्ष) पुत्र किशोर यादव बाइक से उसे इलाज के लिए देवरिया लेकर जा रहे थे। दोनों सदर कोतवाली क्षेत्र के देवरिया हाटा मार्ग पर पुरवा स्थित विद्युत उपकेंद्र के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही एक दूसरी बाइक ने उन्हें ठोकर मार दी।

रास्ते में हुई मौत
इस घटना में दोनों चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को फौरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां राजकुमार यादव उर्फ मुलायम की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन गोरखपुर ले जाते वक्त रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
चिकित्सकों की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरे चचेरे भाई कन्हैया यादव का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस दुखद घटना के बाद परिवार में मातम मचा है। परिजन बेसुध हैं।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान