DEORIA : आवास योजना में पिछड़े खंड विकास अधिकारियों को आखिरी कारण बताओ नोटिस जारी, सीडीओ ने दी डेडलाइन

प्रधानमंत्री आवास योजना

-सीडीओ ने की प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रगति की समीक्षा

-आवासों को पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में दिए दिशा-निर्देश

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Ravindra Kumar) ने गूगल मीट के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रगति की समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी ने आवासों को पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश भी दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि 22 जून तक आवासों को पूर्ण कर वांछित प्रगति अर्जित किया जाना सुनिश्चित करें।

मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वर्ष 2021-22 में 97 प्रतिशत एवं 2020-21 में 99 प्रतिशत से कम प्रगति अर्जित करने वाले विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारियों के विरुद्ध अन्तिम कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिये।

22 जून तक पूरे हों

समीक्षा में पाया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वर्ष 2021-22  जनपद अन्तर्गत तृतीय किस्त निर्गत करने के लिए कुल 21 आवास अवशेष है। इसमें बैतालपुर में 1, बनकटा में 2, बरहज में 4, भागलपुर में 3, भलुअनी में 2, भटनी में 3, भाटपाररानी में 1, गौरीबाजार में 3, सलेमपुर में 1, तरकुलवां में 1 आवास लम्बित है। समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 3 दिवस के अन्दर भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें। पूर्णता के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि पूर्णता की कार्रवाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। 22 जून तक प्रत्येक दशा में पूर्णता की प्रगति शत्-प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें।      

इतने आवास बाकी हैं

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वर्ष 2020-21 की समीक्षा में पाया गया कि जनपद अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में तृतीय किस्त निर्गत करने के लिए कुल 47 आवास अवशेष हैं। इसमें बैतालपुर में 7, बनकटा में 10, भागलपुर में 6, भलुअनी में 5, भटनी में 3, भाटपाररानी में 1, सदर में 1, देसही देवरिया में 2, गौरी बाजार में 4, लार में 4, रूद्रपुर में 2 और सलेमपुर में 2 आवास लम्बित हैं। जिसके सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि आवास के निर्माण की मॉनिटरिंग की जाये। निर्माण में देरी कर रहे परिवारों पर दबाव बनाकर निर्माण कार्य पूर्ण कराये एवं 22 जून तक प्रत्येक दशा में पूर्णता की प्रगति शत् प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें।

3 आवास बचे हैं

मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2020-21 में विकासखण्ड पथरदेवा अन्तर्गत तृतीय किस्त के लिए 02 एवं पूर्णता के लिए 01 आवास लम्बित है। जिसे तत्काल भुगतान किए जाने के निर्देश दिये गये।

शिथिलता क्षम्य नहीं होगी

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने विकास खण्ड के फील्ड स्तर के कर्मचारियों से आवास के निर्माण की दैनिक मॉनिटरिंग कराएं। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी