देवरिया में चुनाव की तैयारी : 2 नगर पालिका और 15 नगर पंचायतों में 4.28 लाख मतदाता करेंगे मतदान, पढ़ें पूरा प्लान

Deoria News : राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव के दृष्टिगत समस्त तैयारियां निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर ली जाए।

15 नगर पंचायत हैं
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को अवगत कराया कि जनपद में दो नगर पालिका परिषद एवं 15 नगर पंचायत हैं, जिनमें चुनाव होना है। इनमें से नगर पंचायत पथरदेवा, बैतालपुर, तरकुलवा, हेतिमपुर, मदनपुर, भलुअनी का गठन हाल के दिनों में हुआ है।

262 वार्ड बने हैं
मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य आयोग के दिशा निर्देशानुसार किया जा रहा है। नगर निकाय चुनाव में कुल 262 वार्ड में 196 मतदान केंद्र व 566 मतदान स्थल प्रस्तावित हैं। इन समस्त 17 नगर निकायों में कुल मतदाताओं की संख्या 4,28,191 है।

ये रहे शामिल
मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, सहायक निर्वाचन अधिकारी तथा एसडीएम न्यायिक मंजूर अहमद अंसारी तथा अमरेश कुमार उपास्थित थे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान