Deoria News : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की प्रारम्भ की गयी पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना (PM Care for Children Scheme) की लाभार्थी जुड़वा बहनों रिद्धि पाण्डेय एवं सिद्धि पाण्डेय के घर पहुंचकर दीवाली का उपहार देकर खुशियां बिखेरीं। जिलाधिकारी के हाथों उपहार पाकर दोनों जुड़वा बहनों के चेहरे खिल उठे।
जिलाधिकारी शनिवार दोपहर भट्ट जमुआंव स्थित रिद्धि व सिद्धि के घर पहुंचे। रिद्धि व सिद्धि की माता का निधन कोविड की वजह से हुआ था तथा इनके पिता पहले ही गुजर चुके थे। वर्तमान समय में ये अपनी बुआ के साथ रहतीं हैं। पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना के नॉर्म्स के अनुसार कोविड काल में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के अभिभावक के तौर पर जिलाधिकारी को नामित किया गया है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी दीवाली पर्व के अवसर पर इनके घर उपहार लेकर पहुंचे थे। जनपद में इस योजना के तहत कुल 09 लाभार्थी बच्चे आच्छादित हैं। सभी के घर पर जिला प्रशासन ने दीवाली पर्व का उपहार भेजा है। दीवाली का उपहार मिलने पर बच्चों ने खुशी जताई। जिलाधिकारी ने इनसे बात कर इनकी समस्याओं को जाना और उनके समाधान के लिये अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
इस अवसर पर डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि कोविड से प्रभावित जिन बच्चों के माता-पिता का देहान्त हुआ था, उनको दीवाली एवं धनतेरस के अवसर पर मिठाइयां व उपहार दिया गया है। प्रशासन सभी बच्चों के सम्पर्क में है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी की संकल्पना है कि ऐसे बच्चों के साथ हम सभी लोग खड़े रहें। शासन की योजना का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा भी इन बच्चों की हर जरूरत को पूर्ण किया जायेगा।