देवरिया : प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग के लिए 15 मई तक करें आवेदन, इसी महीने आयोजित होगी परीक्षा, जानें तिथियां

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS) ने बताया कि राज्य सरकार से संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना (UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana) के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है। इसके लिए अभ्यर्थी 15 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि अभ्युदय योजना के तहत कक्षाओं का लाभ लेने के लिए प्रवेश पात्रता परीक्षा का आयोजन इसी महीने 18, 19, 20, एवं 21 मई 2022 को अभ्युदय पोर्टल (abhyuday.up.gov.in) के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा का समय दोपहर 2:00 से 3:30 बजे तक होगा।

  • आईआईटी जेईई की कोचिंग के लिए पात्रता परीक्षा का आयोजन 18 मई
  • नीट के लिए 19 मई
  • एनडीए सीडीएस के लिए 20 मई
  • सिविल सेवा, राज्य सिविल सेवा के लिए 21 मई को पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

प्रवेश परीक्षा का परिणाम वेबसाइट पर 25 मई तक प्रकाशित किया जाएगा। कोचिंग सत्र का संचालन 10 जून से होगा। डीएम ने बताया कि प्रदेश के आर्थिक रूप से पिछड़े उत्साही एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का प्रारंभ किया है। वर्तमान में इस योजना को जनपद स्तर पर क्रियान्वित किया जा रहा है और सभी जनपदों में कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने जनपद के युवाओं से सरकार की इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने का अनुरोध किया।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी