Deoria News : ‘वित्तीय अनियमितता के मामलों को सामने लाए सोशल ऑडिट टीम, होगी कड़ी कार्रवाई,’ डीडीओ ने दिया आदेश

Deoria News : जनपद में चल रहे सोशल ऑडिट के द्वितीय चरण में विकास खंड लार व बनकटा में एंट्री कॉन्फ्रेंस जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय (DDO Deoria Ravi Shankar Rai) की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बनकटा विकासखंड के सभागार में उपस्थित ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर व बीआरपी से बात करते हुए जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय ने कहा कि हमारा मकसद गुणवत्तापूर्ण सोशल ऑडिट कराना है। सोशल ऑडिट टीम एक्चुअल फैक्ट को प्रकाश में लाएं, जिस पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

कार्यदाई संस्था को स्पष्ट निर्देश है कि सोशल ऑडिट के पूर्व अभिलेख उपलब्ध कराया जाए। अन्यथा इसको गंभीरता से लिया जाएगा। लार विकास खंड में जिला विकास अधिकारी ने कहा कि पूर्व में सोशल ऑडिट में पाई गई वित्तीय अनियमितता के प्रकरण को यथा शीघ्र जमा किया जाए। जिससे एटीआर कंप्लीट हो सके।

इस अवसर पर बनकटा में खंड विकास अधिकारी निरंकार मिश्रा लार में खंड विकास अधिकारी चंद्र भूषण यादव सहित ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक व ब्लॉक सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर और ब्लॉक संसाधन सहित प्रभारी जिला सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर नीतू सिंह, संजीत धर द्विवेदी, सरस चंद गुप्त, धीरेंद्र कुमार सिंह, शिवानंद मिश्रा, सीमा, अंजू, अभय शंकरराव, सुमन, कृष्ण कुमार उपाध्याय व बीआरपी परमहंस, संगीता, प्रेम पांडेय, रणजीत गिरी, अरविंद यादव, कैसी राय बृजेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान