-जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह पखवारा मनाये जाने एवं सामूहिक विवाह कार्यक्रम का व्यापक पैमाने पर होगा आयोजन
-समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी इच्छुक जोड़ों का सत्यापन कर सूचना निर्धारित प्रारूप पर 07 दिवस के अन्दर कराए उपलब्ध – सीडीओ
Deoria news : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह पखवारा मनाये जाने एवं सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन व्यापक पैमाने पर कराया जाएगा।
ये तिथियां तय हैं
मुख्य विकास अधिकारी ने माह नवम्बर व दिसम्बर तथा वर्ष 2023 के माह जनवरी फरवरी एवं मार्च में शुभ मुहूर्त की तिथि के विवरण में बताया है कि –
-माह नवंबर में 25, 26, 28 एवं 29
-माह दिसंबर में 1, 2, 3, 4, 7, 8, 9 एवं 14
-माह जनवरी 2023 में 15, 18, 20, 22, 24, 25, 26, 27, 28, 30
-माह फरवरी में 4, 6, 7, 9, 10, 12, 13,14,16,17,19,22,23,24,27 एवं 28 तथा
-माह मार्च 2023 में 1,6,8,9,13 की तिथियां निर्धारित हैं।
7 दिन में दें रिपोर्ट
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियो एवं अधिशासी अधिकारियों (नगर पालिका और नगर पंचायत) को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीन क्षेत्रान्तर्गत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुये इच्छुक जोड़ों का सत्यापन कर सूचना निर्धारित प्रारूप पर 07 दिवस के अन्दर कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, देवरिया को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।