Deoria News : सीडीओ ने रूच्चापार आंगनवाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण, 10 दिन में काम पूरा कराने का आदेश

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (Deoria CDO Ravindra Kumar) ने गुरुवार को निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केन्द्र रूच्चापार विकास खण्ड बैतालपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय ग्राम प्रधान उपस्थित थे।

निरीक्षण के समय 5 मजदूर टाइल्स एवं रंगाई-पुताई का कार्य कर रहे थे। आंगनवाड़ी केन्द्र में निर्मित पिलर एवं किचन स्लैब की मापी की गयी जो प्राक्कलन के अनुसार ठीक पाया गया। जांच के दौरान किचन शेड एवं बाथरूम में टाईल्स का कार्य किया जा रहा था।

टाईल्स की गुणवत्ता एवं उसमें प्रयुक्त सामग्री प्रथम दृष्टया संतोषजनक पाया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि अगले 10 दिन के अन्दर निर्माण कार्य गुणवत्ता सहित पूर्ण करायें।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान