सीडीओ ने गांवों में विकास कार्यों का लिया जायजा : इंटरलॉकिंग की घटिया क्वालिटी पर तकनीकी सहायक के खिलाफ कार्रवाई

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) ने मंगलवार को मनरेगा के तहत चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान खराब गुणवत्ता का कार्य कराने पर एक अधिकारी के खिलाफ उन्होंने कार्रवाई का आदेश दिया।

मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड भलुअनी (Bhaluani Block) के ग्राम पंचायत कुसुम्हा, खोखरबर एवं जद्दु परसियां मे मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी भलुअनी, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत सचिव के साथ ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत कुसुम्हा में दो व्यक्तिगत पशुआश्रय गंगोत्री देवी एवं कुन्ती देवी का निमार्ण कार्य प्रगति पर पाया गया। कुन्ती देवी के पशु आश्रय का छत स्तर तक कार्य पूर्ण कर लिया गया था एवं अन्य पर दीवार का कार्य प्रगति पर पाया गया। सीडीओ ने कार्य गुणवत्ता के साथ करते हुए समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।

इसी ग्राम पंचायत मे मनरेगा योजनान्तर्गत लोक निर्माण विभाग के क्षतिग्रस्त सड़क के पटरी निर्माण कार्य में कुल 12 महिलाएं कार्य कर रही थीं। इस कार्य को मानक के अनुरूप कराये जाने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत खोखरबर एवं जद्दु परसियां में मनरेगा अन्तर्गत कराये जा रहे इण्टरलाकिंग कार्य की गुणवत्ता ठीक नहीं पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित तकनीकी सहायक को चेतावनी निर्गत की।

साथ ही उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि कार्य को मानक के अनुरूप कराना सुनिश्चित करें एवं कार्य का स्वयं निरीक्षण करते रहें। साथ ही खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि तकनीकी सहायक के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी