DEORIA BREAKING : डीएम ने 5 स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों का वेतन रोका, ये कार्रवाई भी होगी, जानें वजह

12-14 उम्र वर्ग के कोविड वैक्सीनेशन में लापरवाही पर सख्ती

5 सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों का वेतन रोका गया

Deoria News : 12 से 14 उम्र वर्ग के बच्चों के कोविड वैक्सीनेशन में प्रथम डोज की कम उपलब्धि होने पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) के निर्देशों के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. आलोक पांडेय ने भागलपुर, भटनी, रामपुर कारखाना तरकुलवा और सलेमपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम एवं बीसी पीएम के मई माह के वेतन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है।

औसत से कम है

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 12 से 14 उम्र वर्ग के बच्चों का कोई टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। सलेमपुर में लक्ष्य के सापेक्ष 25.86%, भटनी में 26.6 2%, भागलपुर में 28.34%, रामपुर कारखाना में 42.81% एवं तरकुलवा में 33.30% बच्चों को टीका लगाया जा चुका है। यह जनपद के औसत 67.62% से काफी कम है।

कार्रवाई की जाएगी

इन सामुदायिक केंद्रों की वजह से जनपद में टीकाकरण की लक्ष्य प्राप्ति प्रभावित हो रही है। उन्होंने समस्त प्रभारियों को चेतावनी दी कि यदि टीकाकरण कार्य में इसी प्रकार की लापरवाही जारी रहेगी, तो भविष्य में अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान