Deoria News : विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने विजेता बच्चों को दिया पुरस्कार, विशेष रैली को किया रवाना

Deoria News : सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के संबंध में जनमानस में जागरूकता लाने तथा प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के लिए रविवार को गांधी जयंती (Gandhi Jayanti 2022) के उपलक्ष्य में “विशेष सड़क सुरक्षा अभियान” चलाया गया।

इस अभियान के अन्तर्गत 02 अक्तूबर को उच्च प्राथमिक विद्यालय औरा-चौरी के प्रांगण से “विशेष सड़क सुरक्षा रैली” को शलभ मणि त्रिपाठी सदर विधायक (Deoria Sadar MLA Shalabh Mani Tripathi) ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता के विजेताओं

कक्षा-6 रोहन (प्रथम), आदर्श (द्वितीय), अनुराग (तृतीय)

कक्षा 7 शोएब (प्रथम),रिया गुप्ता (द्वितीय), पलक (तृतीय)

कक्षा-8 तनु प्रजापति (प्रथम), तनु गुप्ता (द्वितीय), देवेन्द्र (तृतीय) को विधायक ने प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी प्रदान की।    

कार्यक्रम में उपस्थित जनसामान्य तथा छात्रों को एमएलए शलभ मणि ने सड़क सुरक्षा विषय पर शपथ दिलाई। उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।

रोडवेज परिसर देवरिया में रविवार को चालक, परिचालकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया। इसमें आरती झुनझुनवाला ने 45 चालक, परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसमें 9 व्यक्तियों को चश्मा लगाने की सलाह दी गयी।

इस अवसर पर परिवहन विभाग से आशुतोष शुक्ला स० सप (प्रशा) देवरिया, अनिल कुमार तिवारी, (यात्रीकर अधिकारी) देवरिया, प्रदीप यादव सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), संजय (स्काउट गाइड मास्टर) तथा विद्यालय से हेमा त्रिपाठी प्रधानाचार्य, वन्दना राय सहायक अध्यापिका, कविता कुशवाहा, सुमन अनुदेशक उपस्थित रहे। 

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान