बीजेपी किसान मोर्चा ने 100 कृषकों को मुफ्त बीज वितरित किया : एमएलए शलभ मणि बोले-किसानों के लिए काम कर रही सरकार

Deoria News : सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti) के अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा देवरिया (BJP Kisan Morcha Deoria) ने सदर विधानसभा के देहात मण्डल के खरजरवा में विभिन्न गांवों से आये हुए 100 किसान भाइयों को सरसो का बीज वितरित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी (Deoria Sadar MLA Shalabh Mani Tripathi) ने कहा कि किसान भाई खेती के माध्यम से अन्न उगाकर मानव को जीवन देते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath Government) की सरकार किसानों के हित मे निरन्तर कार्य कर रही है।

सरकार किसान कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से किसानों की आय दोगुनी कर रही है। किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि सरकार ने कम बरसात होने से प्रभावित किसानों के लिये निःशुल्क सरसो का बीज उपलब्ध कराया है, जिससे किसान लाभान्वित होंगे।

भाजपा किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन वकील सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी भाजपा अम्बिकेश पाण्डेय, जिला महामंत्री हरीश त्रिपाठी, जिला मंत्री नागेन्द्र सिंह, शुभम त्रिपाठी, अंशु चौरसिया, महेश मिश्र आदि उपस्थित रहे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान