देवरिया में दर्दनाक हादसा : धान की कटाई के दौरान कंबाइन की चपेट में आकर दो बच्चियों की मौत, मचा मातम

Deoria News : देवरिया में दर्दनाक हादसे में गुरुवार को धान के फसल की कटाई के दौरान कंबाइन मशीन से कट कर दो बच्चियों की मौत हो गई। इस दु:खद घटना से पूरे गांव में मातम मचा है। आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। कंबाइन चालक मौके से फरार हो गया है। दु:खद हादसे की जानकारी होते ही एसडीएम और सीओ गांव पहुंचे।

घटना जनपद के बरियारपुर थाना क्षेत्र के गौरी कोठी गांव की है। गौरी कोठी के गोसाई टोला निवासी अंगद गिरी की पत्नी अपनी बेटी जिया (4 वर्ष) और कुशीनगर के रामाभार गांव की निवासी गोसाई टोला रिश्तेदारी में आई करिश्मा (7 वर्ष) को लेकर धान की फसल की कटाई कराने खेत में गई थी।

वह फसल कटाई के लिए कंबाइन का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान किसी काम बस दोनों बच्चियों को खेत में ही सुला कर घर चली गई। कुछ देर बाद उनकी अनुपस्थिति में चालक कंबाइन हार्वेस्टर लेकर पहुंचा और अंगद गिरी के खेत में धान की कटाई करने लगा। लेकिन चालक सो रही दोनों बच्चियों को न देख पाया। इससे कंबाइन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

जब इस वीभत्स घटना का पता चालक को हुआ, तो वह बदहवास हो गया तथा कंबाइन छोड़कर भाग गया। आसपास के खेतों में मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने बच्चियों का शव देखा। थोड़ी देर में यह घटना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और गांव में भारी संख्या में लोग जमा हो गए।

इसके बाद गुस्साई भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। सीओ देव आनंद ने बताया कि दो बच्चियों की कंबाइन मशीन से कटने से मौत की जानकारी हुई है। हार्वेस्टर को पुलिस ने कब्जे में लिया है। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी