घटिया मसाला और दोयम दर्जे की ईंट : बिना बीम-कॉलम के खड़ी हुई दीवार, जानें देवरिया में कैसे बन रहा कस्तूरबा गांधी विद्यालय

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) ने शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त अपरान्ह 2.15 बजे निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बरहज का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय अखिलेश अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग देवरिया एवं संबंधित ठेकेदार उपस्थित थे। यह विद्यालय यूपीपीसीएल (UPPCL) बना रहा है। निरीक्षण में प्रयुक्त की जा रही ईंट प्रथमदृष्टया ठीक नहीं पाई गई।

दीवार की चिनाई में प्रयोग किये जाने के लिए बनाया गया मसाला प्रथमदृष्टया ठीक नहीं था। ठेकेदार ने बताया कि मसाला 6:1 बालू एवं सीमेन्ट के मिश्रण से बनाया जा रहा है। मौके पर ही 6:1 के अनुपात में मसाला बनाया गया।

जिसमें पूर्व से बनाये गये मसाला एवं मुख्य विकास अधिकारी के बनवाए गए मसाला में बहुत ही अन्तर था। इससे प्रतीत होता है कि मसाला घटिया किस्म का तथा मानक के विरुद्ध बनाया जा रहा है। इसी तरह 9 इंच की दीवार में कहीं पर भी कालम बिम नहीं दिया गया है, जिससे भवन कमजोर होने की सम्भावना बनी हुई है।

Related posts

सीएम योगी ने संगम नगरी में तैयारियों को परखा: अधिकारियों की सराहना की, दिए ये आदेश

भाजपा किसान मोर्चा ने लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि: पूर्व प्रधानमंत्री को बताया प्रणेता

देवरिया में कोर्ट अवकाश का इस साल का कैलेंडर जारी: इन तिथियों को बंद रहेंगे न्यायालय