Deoria News : विधायक दीपक मिश्र शाका ने किया जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, पहले दिन ये रहे विजेता

-बरहज विधायक ने जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
-दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार किया गया वितरित

Deoria News : जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ और उद्घाटन गुरुवार को बरहज से बीजेपी विधायक दीपक मिश्र “शाका” (Deepak Mishra Shaka) ने रवींद्र किशोर शाही क्रीड़ा स्टेडियम में किया गया।

ये रहीं विजेता
बरहज विधायक का स्वागत नितीश कुमार राय जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने बुके और मेमेंटो देकर किया। मुख्य अतिथि बरहज विधायक ने बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त सीमा निषाद गौरीबाजार ब्लॉक, द्वितीय स्थान आंचल चौहान व तृतीय स्थान प्राप्त सपना राजभर को पुरस्कार वितरित किया।

कल मिलेगा पुरस्कार
400 मीटर बालक व बालिका की दौड़ प्रतियोगिता की शुरुआत डीसी मनरेगा विजय शंकर राय एवं सहायक अभियंता लघु सिंचाई पंकज राय ने हरी झंडी दिखा कर किया। बालक वर्ग में संदीप प्रसाद प्रथम तथा बालिका वर्ग में सपना राजभर प्रथम रही। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता 2 दिन चलेगी। समस्त विधाओं में विजयी प्रतिभागियों को कल 26 अगस्त को पुरस्कार वितरित किया जायेगा।

नाम रोशन करें
मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी और मेहनत करें तथा खेल में जनपद, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें। उद्घाटन के मौके पर राजेश मिश्रा क्षेत्रीय संयोजक, लार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह, दुर्गेश पांडेय, अंबिकेश पांडेय, राजेश मिश्र, दुर्गेश पाण्डेय, अजय दूबे वत्स, दीनबंधु सिंह, धर्मशील तिवारी आदि रहे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं