देवरिया में सभी एसडीएम ने गेहूं क्रय केंद्रों पर की छापेमारी : डीएम के आदेश पर हुई बड़ी कार्रवाई

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) के आदेश पर गुरुवार को जनपद की पांचों तहसील में संबंधित एसडीएम के नेतृत्व में स्थापित गेहूं क्रय केंद्रों की जांच हेतु सघन अभियान चलाया गया।

डीएम ने समस्त उप जिलाधिकारियों को किसानों को गेहूं क्रय केंद्र पर आने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 रुपए पर गेहूं की खरीद करने के लिए प्रतिबद्ध है।

एसडीएम रुद्रपुर ध्रुव कुमार शुक्ला ने साधन सहकारी समिति, पचलड़ी का निरीक्षण किया। अब तक इस केंद्र पर 17 किसानों से 1465.50 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई है। क्रय केंद्र पर ई-पॉप मशीन एवं 11 गांठ बोरे उपलब्ध मिले।

साधन सहकारी समिति लक्ष्मीपुर में एक किसान से 14 क्विंटल गेहूं की खरीद दर्ज की जा सकी है। एसडीम रुद्रपुर ने साधन सहकारी समिति छपौली, उसरी खुर्द, रामनगर, डहरौली, गाजीपुर भैंसही, खोरमा आदि का भी निरीक्षण किया।

एसडीएम बरहज योगेश कुमार गौड़ ने तहसील अंतर्गत आने वाले विभिन्न गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। पीसीएफ़ द्वारा संचालित साधन सहकारी समिति, बारादीक्षित में मौके पर खरीद होती पायी गई।

अब तक उक्त केंद्र पर 135 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। पीसीएफ द्वारा संचालित साधन सहकारी समिति, बारादीक्षित एवं पीसीयू द्वारा संचालित साधन सहकारी समिति, करायल शुक्ल के निरीक्षण में केंद्र खुला पाया गया। अब तक इन केंद्रों में क्रमशः 17 एवं 50 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है।

एसडीएम सदर सौरभ सिंह ने विपणन विभाग द्वारा संचालित गेहूं क्रय केंद्र बैतालपुर एवं सदर गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गेहूं क्रय सुचारू रूप से होता मिला।

एसडीएम सलेमपुर अरुण कुमार ने गेहूं क्रय केंद्र साधन सहकारी समिति, खेमादेवी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 3000 बोरी इलेक्ट्रिक कांटा चलना नमी मापक यंत्र पावर डस्टर सहित समस्त आवश्यक उपकरण उपलब्ध मिले।

इस केंद्र पर 250 क्विंटल गेहूं की खरीद दर्ज की जा चुकी है। उन्होंने साधन सहकारी समिति डुमवलिया का भी निरीक्षण किया। उक्त केंद्र पर अभी तक 125 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है।एसडीएम भाटपार रानी संजीव उपाध्याय ने गेहूं क्रय केंद्र गोदाम भाटपाररानी का निरीक्षण किया। उक्त केंद्र पर अभी तक 76 क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है।

सभी एसडीएम गेहूं के बाजार मूल्य की करें निगरानी: डीएम
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने समस्त उप जिलाधिकारियों को गेहूं के बाजार मूल्य की निगरानी रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा 2125 ₹ प्रति क्विंटल गेहूं का मूल्य निर्धारित किया गया है। यदि किसानों को इससे अधिक मूल्य खुले बाजार में मिलता है तो इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी।

लेकिन, किसी भी दशा में किसानों को 2125 रुपये प्रति क्विंटल से कम मूल्य पर खुले बाजार में गेहूं विक्रय को प्रोत्साहन न दिया जाए। किसानों के मध्य जागरूकता फैलाई जाए कि यदि उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 रुपए प्रति क्विंटल से कम मूल्य मिलता है तो वे निकटवर्ती क्रय केंद्र पर ही अपना गेहूं बेचे। जिला प्रशासन न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है। जनपद में कुल 74 गेहूं क्रय केंद्र बनाए गए हैं।

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि जनपद में किसानों को प्रति क्विंटल गेहूं का 2300-2400 रुपये तक मूल्य अपने दरवाजे पर प्राप्त हो रहा है, जिसके चलते वे ओपन मार्केट में गेहूं के विक्रय को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसमें किसानों को ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट, सफाई- गुड़ाई की लागत भी बचती है।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं