देवरिया में लाभार्थियों को मिला 13.46 करोड़ का ऋण : डीएम अखंड प्रताप सिंह ने दिया प्रतीकात्मक सर्टिफिकेट

Deoria News : शासन के निर्देशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के अवसर पर आज विकास भवन के गांधी सभागार में एक वृहद ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में लोक भवन लखनऊ में आयोजित मेगा शो का सजीव प्रसारण स्थानीय उद्यमियों एवं व्यापारियों के समक्ष किया गया। जिला स्तर पर विभिन्न लाभार्थी परक योजना यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद ऋण योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, नारी शक्ति मिशन एवं अन्य योजनाओं में 330 लाभार्थियों के मध्य कुल 13.46 करोड़ का ऋण विभिन्न बैंकों के माध्यम से स्वीकृत / वितरित कराया गया, जिसे पाकर स्थानीय बेरोजगार युवा / युवती अपने स्वरोजगार को प्रारम्भ कर सकेंगे।

इस दौरान जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र उसरा बाजार के उद्यमियों की समस्या पर विचार किया गया। विगत दिनों प्रदेश में हुए इन्वेस्टर्स समिट में प्रतिभाग किए विभिन्न निवेशकों के सम्बन्ध में विभागवार अनुश्रवण किया गया। इसमें से अब तक सभी विभागों को मिलाकर कुल 52 इकाईयां आगामी जीबीसी के लिए लगभग तैयार हो गयी हैं अर्थात इनमें सितम्बर 2023 तक कार्य प्रारम्भ हो जाएगा।

इसके अतिरिक्त उद्यम पंजीयन की प्रगति की समीक्षा की गई तथा लक्ष्य पूर्ति के लिए निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में 16 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से जिलाधिकारी द्वारा ऋण स्वीकृत / वितरित होने संबंधी प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। अन्त में उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन द्वारा धन्यवाद के साथ बैठक का समापन किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, अग्रणी जिला प्रबन्धक करूणेश, आईआईए के अध्यक्ष जेपी जायसवाल, सीआईए के अध्यक्ष शक्ति गुप्ता, रवीन्द्र प्रताप मल्ल, अध्यक्ष कोपरेटिव बैंक देवरिया के अतिरिक्त अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं