DEORIA : सांसद और विधायक ने 50 दिव्यांगजनों को दिया ट्राईसाइकिल का तोहफा, चेहरों पर दिखी मुस्कान

Deoria News : जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की तरफ से जनपद के जिला पंचायत परिसर में स्थित एबीआरसी कार्यालय के परिसर में 50 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया।

जीवन को सहज व सरल बनाएगी   

इस अवसर पर देवरिया के सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी (Dr Ramapati Ram Tripathi MP) ने बताया कि यह मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल दिव्यांगजनों के जीवन को सहज व सरल बनाएगी। दिव्यांगजनों के स्वावलंबन में ट्राइसाइकिल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्हें कहीं आने जाने में असुविधा नहीं होगी और वे अपने कई कार्य इसके माध्यम से कर लेंगे।

सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है

कार्यक्रम में सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी (Shalabh Mani Tripathi MLA) ने दिव्यांगजनों के हितों के संवर्धन के लिए प्रदेश सरकार की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

50 दिव्यांगजनों को हुआ वितरण

इस कार्यक्रम में 50 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी कृष्ण कांत राय, ब्लॉक प्रमुख देवरिया सदर पवन कुमार गुप्ता, पिंटू जायसवाल, खंड शिक्षा अधिकारी देवरिया सदर विजय पाल नारायण त्रिपाठी व अन्य उपस्थित रहे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान