यूपी के गांवों को सक्षम बनाएंगे मुख्यमंत्री योगी, महिला सशक्तिकरण और रोजगार के लिए बना खास प्लान, जानें

Uttar Pradesh : सीएम योगी की अगुवाई वाली राज्य सरकार (Yogi Adityanath Government) अवंतीबाई लोधी स्वयं सहायता समूह योजना के अंतर्गत आगामी 6 माह में 01 लाख नए स्वयं सहायता समूहों का गठन करेगी। राज्य सरकार अगले 5 साल में साढ़े पांच लाख स्वयं सहायता समूहों के गठन के लक्ष्य को हासिल करेगी।

सीएम योगी ने आदेश देते हुए कहा कि 5 हजार स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 50 हजार महिलाओं को एसएचजी क्रेडिट कार्ड (एक करोड़) उपलब्ध कराते हुए बैंकों से समन्वय स्थापित कर ऋण उपलब्ध कराया जाए। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के परिवारों में कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार या स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं। आगामी 100 दिनों में 200 टेक होम राशन प्लांट की स्थापना और 600 विकास खंडों में पुष्टाहार की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

5000 किमी सड़कों का निर्माण होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले 100 दिनों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 5000 किमी मार्गों का निर्माण और 2800 किमी सड़कों का पीरियोडिक रिन्यूवल कार्य पूरा किया जाए। आगामी 100 दिनों में सभी ग्राम सचिवालयों की शत-प्रतिशत क्रियाशीलता और उनमें ऑनलाइन उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। पंचायत सचिवों की क्लस्टर के अनुसार तैनाती की जाए।

एक आंगनबाड़ी केंद्र जरूर हो
उन्होंने कहा कि हर गांव में एक आंगनबाड़ी केंद्र जरूर हो। सामुदायिक शौचालयों के रख-रखाव की अच्छी व्यवस्था हो। गांवों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एक चुनौती है। इसे कम्पोस्ट के रूप में निस्तारित करने के प्रयास हों। उन्होंने गांव में ड्रेनेज प्रणाली को बेहतर करने की जरूरत पर बल दिया।

धनराशि जारी हो
मुख्यमंत्री ने कहा कि 100 दिनों में ग्राम सचिवालय में कॉमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) की सह-स्थापना संबंधी निर्देश जारी किया जाए। पंचायत भवन में सीएससी के 750 अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए ग्राम पंचायतों का चयन और धनराशि जारी की जाए। प्रत्येक ग्राम पंचायत में ‘अमृत सरोवर’ का विकास किया जाए। 6 माह में जनपद बलिया में निर्मित क्षेत्रीय पंचायत रिसोर्स सेन्टर को क्रियाशील बनाया जाए।

1.50 लाख इज्जत घर बनें
उन्होंने कहा कि 6 माह के भीतर 1.50 लाख इज्जत घरों का निर्माण किया जाए। ओडीएफ प्लस ग्राम योजना के अनुरूप 5,000 ग्रामों में कार्य शुरू किया जाए। नवाचार एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म का क्रियान्वयन किया जाए। पंचायत प्रतिनिधियों का एक्सपोजर विजिट कराएं।

अफसरों ने दिया प्रजेंटेशन
प्रस्तुतीकरण के उपरान्त मंत्रिमण्डल के सदस्यों द्वारा अपने सुझाव भी दिए गए। ग्राम्य विकास सेक्टर के अन्तर्गत अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह ने ग्राम्य विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग एवं राजस्व विभाग, प्रमुख सचिव ग्रामीण अभियंत्रण सेवा कल्पना अवस्थी ने ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग, प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव ने नमामि गंगे एवं जलापूर्ति विभाग का प्रस्तुतीकरण किया।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं