चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस : देवरिया भाजपा ने किया नमन, जानें किसने क्या कहा

Deoria News : देश की आजादी के नायक रहे अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) के बलिदान दिवस के अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के संयोजन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कालेज के पास स्थित उनकी प्रतिमा की साफ-सफाई करके माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि करके उनके बलिदान को याद किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि अमर शहीद चद्रशेखर आजाद को देश युगों-युगों तक याद रखेगा। आजादी की लड़ाई के दौरान अंग्रेजी हुकुमत चद्रशेखर आजाद से भयभीत रहती थी, अंग्रेजी सेना को आजाद के क्रांतिकारी तेवर से हमेशा डर बना रहता था।

उन्होंने कहा कि देश के लिये किया गया उनका सर्वोच्च बलिदान हमेशा उनकी याद दिलाता रहेगा। भाजयुमो के पूर्व जिला महा मन्त्री नवीन सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद जैसे अमर बलिदानियों के कारण देश आजाद हुआ। उन्होंने कहा कि अमर शहीदों का बलिदान कभी भी भुलाया नही जा सकता।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, सोनू शाही, रितेश पाण्डेय बब्बू, अंकित चौधरी, दुर्गेश यादव, अरुण मिश्र, कामेश्वर आदि मौजूद रहे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं