New Delhi : केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय युवा नीति, 2014 (National Youth Policy) के मौजूदा मसौदे की समीक्षा की है और राष्ट्रीय युवा नीति का नया मसौदा तैयार किया है। नीति के मसौदे में युवा विकास के लिये 10 वर्ष की परिकल्पना को शामिल किया है। भारत इस लक्ष्य को 2030 तक पूरा करना चाहता है। यह सतत विकास लक्ष्यों के अनुकूल है तथा ‘भारत के विकास के लिये युवाओं के क्षमता-प्रकटीकरण’ को पूरा करेगा।
ध्यान रखा गया है
मसौदे में युवाओं के विकास के लिये विस्तृत कार्रवाई करने का मंतव्य है। शिक्षा, रोजगार एवं उद्यमिता, युवा नेतृत्व एवं विकास, स्वास्थ्य, फिटनेस एवं खेल तथा सामाजिक न्याय जैसे विषय इसमें सम्मिलित किये गये हैं। हर प्राथमिक प्राप्त क्षेत्र को सामाजिक समावेश के साथ जोड़ा गया है। इसके लिये वंचित वर्गों के हितों को ध्यान में रखा गया है।
ई-मेल पर भेजें सुझाव
युवा कार्यक्रम विभाग ने राष्ट्रीय युवा नीति के मसौदे पर सभी हितधारकों की टिप्पणियां, दृष्टिकोण, सुझाव आमंत्रित किया है। राष्ट्रीय युवा नीति के मसौदे पर टिप्पणियां, दृष्टिकोण, सुझावों को 45 दिनों के भीतर (13 जून, 2022 तक) ई-मेल dev.bhardwaj@gov.in या policy-myas@gov.in पर भेजा जा सकता है। उसके बाद भेजे गए सुझावों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।