सीडीओ ने प्रधान और सचिव सहित 3 पर की कार्रवाई : खराब इंटरलॉकिंग कार्य से हुए नाराज, THR का भी जाना हाल

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य की एरिया ऑफिसर एप (Area Officer App) के माध्यम निरीक्षण किये जाने के क्रम में विकास खण्ड गौरीबाजार के ग्राम पंचायत पथरहट में मनरेगा योजनान्तर्गत बनाये जा रहे इण्टरलाकिंग कार्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी गौरीबाजार, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे। सीडीओ ने कार्य पर सीआईबी नहीं पाये जाने पर सम्बन्धित से नियमानुसार वसूली की कार्रवाई किये जाने के आदेश दिये। बनाई जा रही इण्टरलाकिंग रोड कई स्थान पर समतल नहीं पायी गयी एवं कार्य भी सही से नहीं कराया जा रहा है।

सीडीओ ने सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक एवं ग्राम प्रधान के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए खण्ड विकास अधिकारी गौरीबाजार को निर्देश दिये। उन्होंने बीडीओ को कहा कि अपने सामने कराये गये कार्य को सही करते हुए विडीयो एवं फोटोग्राफ प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

सीडीओ ने कहा कि चल रहे कार्य पर एनएमएस के माध्यम से उपस्थिति लेते हुए 20 से अधिक श्रमिकों को नियोजित करें, जिससे महिला मेट को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।

टीएचआर का लिया जायजा
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने मंगलवार को विकास खण्ड गौरीबाजार मे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के संचालित टीएचआर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय कार्य बन्द पाया गया। कार्य कर रही महिलाओं ने बताया कि प्रतिदिन अपराह्न 02 बजे विद्युत कटौती होने के कारण कार्य बन्द रहता है, जबकि टीएचआर को चलाये जाने के लिए जनरेटर का प्रावधान किया गया है। जनरेटर नहीं चलने से प्रतिदिन के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष उत्पादन नहीं हो पा रहा है।

मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित डीएमएम से स्पष्टीकरण प्राप्त कर नियमानुसार कार्रवाई करें तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उत्पादन सुनिश्चित करायें।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं