मनमानी पड़ी भारी : देवरिया में तीन कर्मचारियों के खिलाफ सीडीओ की सख्त कार्रवाई

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने विकास खण्ड बैतालपुर में कार्यरत 03 अधिकारियों/ कर्मचारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।

उन्होंने बिना अवकाश स्वीकृत कराये मुख्यालय से बाहर रहने एवं शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न होने के कारण तीनों कर्मियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करने हेतु जिला विकास अधिकारी देवरिया एवं जिला पंचायत राज अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया है।

पूर्ण विवरण में उन्होंने बताया है कि प्रमिल पाण्डेय ग्राम विकास अधिकारी एवं कला पाण्डेय, ग्राम पंचायत अधिकारी 18 मार्च से बीते दिन तक मुख्यालय से बाहर हैं। इसी तरह विजय गौतम, ग्राम विकास अधिकारी 21 एवं 22 मार्च का अवकाश सक्षम स्तर से स्वीकृत कराकर 18 मार्च से ही मुख्यालय से बाहर हैं।

इस प्रकार प्रमिल पाण्डेय एवं कला पाण्डेय द्वारा 18 मार्च से आज तक एवं विजय गौतम 18 से 20 मार्च तक का आकस्मिक / मुख्यालय छोड़ने का अवकाश सक्षम स्तर से स्वीकृत नहीं कराया गया है।

यह लोग मुख्यालय से बाहर हैं, जिसके कारण पंचायती राज / ग्राम्य विकास के कार्यों जो सुचारू रूप से चल रहे हैं उसमें व्यवधान उत्पन्न हुआ है। इसके लिए उपरोक्त कर्मचारीगण उत्तरदायी हैं।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं