BIG NEWS : देवरिया सदर से एमएलए शलभ मणि समेत 8 पर दर्ज होगा केस, अदालत ने दिया ये आदेश

Deoria News : देवरिया की एक अदालत ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान हुए बवाल के मामले में सदर सीट से भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी सहित 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है। गोरखपुर के एक भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर गौरी बाजार पुलिस पहले ही सपा के सदर सीट से उम्मीदवार रहे अजय प्रताप सिंह समेत 8 के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इन सभी को भगौड़ा घोषित कर 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा है।

दरअसल विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान से एक दिन पहले गौरी बाजार के करमाजीतपुर गांव में भाजपा-सपा समर्थकों के बीच मारपीट हुई थी। इसी मामले में श्रीप्रकाश सिंह के प्रार्थना पत्र पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुंदर पाल ने गौरी बाजार के थाना प्रभारी को सदर विधायक समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया है।

बताया ये मामला

गौरी बाजार के देवगांव निवासी श्रीप्रकाश सिंह ने कोर्ट में कहा है कि विधानसभा चुनाव में उनके छोटे भाई अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सदर सीट से प्रत्याशी थे। 2 मार्च 2022 की रात 9 बजे के करीब सूचना मिली कि विपक्षी भाजपा प्रत्याशी शलभ मणि करमाजीतपुर गांव में अपने समर्थकों के साथ चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं।

मारपीट हो गई

जानकारी होने पर सपा समर्थक वहां पहुंचे और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसी मामले में कोर्ट ने एमएलए और समर्थकों पर केस दर्ज कर विवेचना के लिए पुलिस को आदेशित किया है। अदालत के इस आदेश से जिले की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। समाजवादी पार्टी का कहना है कि ये सत्य की जीत है। पुलिस पूरे मामले की सही ढंग से छानबीन करे तो पूरा सच सामने आ जाएगा।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान