BREAKING : शिक्षकों की कमी से जूझ रहे देवरिया के इंदुपुर विद्यालय में नियुक्त हैं 28 अध्यापक, जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी, बीएसए को दिए ये आदेश

Deoria News : देवरिया जिले के गौरी बाजार विकास खंड में स्थित इंदुपुर विद्यालय में 28 अध्यापकों की नियुक्ति हुई है। इसकी जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने नाराजगी जताई। एक ही विद्यालय में 28 अध्यापकों की तैनाती से जिला बेसिक शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर गड़बड़ी सामने आई है।

शिक्षकों की कमी है
बताते चलें कि जनपद के गौरी बाजार क्षेत्र में इंदुपुर विद्यालय स्थित है। यहां नई-पुरानी नियुक्ति को मिलाकर कुल 28 अध्यापकों का समायोजन किया गया है। जबकि जनपद में ऐसे तमाम विद्यालय हैं, जहां शिक्षकों की भारी कमी है। कई विद्यालयों में सिर्फ एक-दो अध्यापक बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं।

28 अध्यापकों का तैनात होना आश्चर्यजनक है
यह मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जनपद में ऐसे कई विद्यालय हैं, जो 1-2 अध्यापकों के सहारे चल रहे हैं। ऐसे में एक ही विद्यालय में 28 अध्यापकों का तैनात होना आश्चर्यजनक है। उन्होंने बीएसए को बिना किसी दबाव में आये जनपद स्तर पर शीघ्र ही अध्यापकों का तार्किक समायोजन करने का निर्देश दिया।

जरूरत के मुताबिक होगा समायोजन
देवरिया के बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र नाथ ने कहा कि 28 शिक्षकों के समायोजन की जानकारी मिली है। अब इन शिक्षकों का पूरे जनपद में जरूरत के हिसाब से अलग-अलग विद्यालयों में समायोजन किया जाएगा। उसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी