BREAKING : सीएम योगी आदित्यनाथ आज कुशीनगर का करेंगे दौरा, इन तीन स्थानों का लेंगे जायजा

कुशीनगर का दौरा करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

Kushinagar News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज कुशीनगर के दौरे पर जाएंगे। वह 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के कुशीनगर आगमन से पहले तैयारियों के समीक्षा करेंगे और जमीनी हालात का जायजा लेंगे। अपने दौरे के दौरान सीएम 3 प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेंगे। जिला स्तर पर भी प्रशासन ने सुरक्षा के सारे इंतजाम पूरे कर लिए हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कुशीनगर संवर रहा है। इसी महीने 20 अक्टूबर को पीएम कुशीनगर एयरपोर्ट (Kushinagar International Airport) से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का शुभारंभ करेंगे। पहली फ्लाइट श्रीलंका से कुशीनगर एयरपोर्ट पर लैंड होगी।

जानकारी के मुताबिक पीएम के आगमन से पहले सीएम सुरक्षा इंतजामों का समीक्षा करने आज कुशीनगर पहुंचेंगे। सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। जिलाधिकारी और एसपी समेत सभी वरिष्ठ अफसर उनकी अगवानी के लिए तैयार हैं। सीएम का काफिला आज दोपहर कुशीनगर पहुंचेगा। यूपी कैबिनेट के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी उनके साथ मौजूद रह सकते हैं। पीएम के आगमन को देखते हुए कुशीनगर और कसया के चौक-चौराहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले मार्गों पर उस दिन रूट डायवर्ट किया जा सकता है।

3.2 किलोमीटर लंबा है रनवे

बताते चलें कि सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के अनुरोध पर केंद्रीय कैबिनेट ने साल 2020 में कुशीनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर की उड़ान सेवाओं को मान्यता दी थी। अब सीएम की पहल पर इस हवाई अड्डे के 3.2 किमी लंबे रनवे से पहली उड़ान (लैंडिंग व टेकऑफ) भी अंतरराष्ट्रीय होगी। 20 अक्टूबर को श्रीलंका के राष्ट्रपति का विमान 125 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ कुशीनगर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। उनके साथ कई बौद्ध भिक्षु भी रहेंगे। इसके साथ ही कुशीनगर उत्तर प्रदेश का तीसरा क्रियाशील अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन गया है। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ और लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाराणसी से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें पहले से संचालित हो रही हैं।

विदेशी पर्यटकों को मिलेगी सहूलियत

पर्यटन के नजरिए से देखें तो कुशीनगर का महत्व देश के चुनिंदा स्थानों में है। बौद्ध धर्म के अनुयायियों का कुशीनगर से गहरा रिश्ता है। महात्मा बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में ही स्थित है। इस वजह से पूरे साल यहां बौद्ध धर्म के अनुयायी भारी संख्या में आते रहते हैं। बौद्ध धर्म को मानने वाले कई देश जैसे श्रीलंका, थाईलैंड, कंबोडिया, जापान, सिंगापुर और चीन काफी पहले से कुशीनगर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की इच्छा जता रहे थे।

पूर्वी यूपी का खास महत्व है

बौद्ध धर्मावलम्बियों के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश का विशेष महत्व है। महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश पूर्वी उत्तर प्रदेश के सारनाथ में दिया था। श्रावस्ती में उन्होंने सबसे ज्यादा चातुर्मास बिताया था। कपिलवस्तु उनकी राजधानी थी। इसके अलावा महात्मा बुद्ध का कौशांबी और संकिसा से गहरा रिश्ता था। बौद्ध धर्म में इन छह स्थानों को पवित्र माना गया है।

बौद्ध सर्किट को बल मिलेगा

केंद्र और राज्य सरकार पहले से ही बौद्ध सर्किट को नया रूप देने की तैयारी कर रही है। इस दिशा में काफी काम भी हुआ है। लेकिन कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बौद्ध सर्किट के लिहाज से बहुत अहम होगा। इससे न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वरन विकास और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। पूर्वी उत्तर प्रदेश में विकास की रफ्तार हमेशा धीमी रही है। पर इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कुशीनगर, आसपास के दूसरे जिलों और गोरखपुर मंडल में विकास के नए रास्ते खुलेंगे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं