BREAKING : सीएम योगी के कार्यालय का आधिकारिक ट्विटर एकाउंट हैक, जांच शुरू

YOGI ADITYNATH

Uttar Pradesh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट @CMOfficeUP को हैकर्स ने हैक कर लिया था। अपराधियों ने उसके बाद कई ट्वीट किए थे। हालांकि तत्परता दिखाते हुए सीएम ऑफिस के अकाउंट को रिकवर कर लिया गया। मामले की जांच की जा रही है।

बीती रात हुआ हैक
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री कार्यालय का आधिकारिक ट्विटर एकाउंट @CMOfficeUP 9 अप्रैल की रात करीब 12:30 बजे असामाजिक तत्वों द्वारा हैक कर लिया गया था। इसके बाद इन्होंने कुछ ट्वीट भी पोस्ट किए थे। लेकिन एकाउंट को तुरंत रिकवर कर लिया गया था।

कार्रवाई होगी
उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि साइबर एक्सपर्ट्स द्वारा पूरे मामले की जांच के बाद जिम्मेदारों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। लेकिन इस मामले से सीएम कार्यालय की साइबर सेक्योरिटी पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं