Deoria News : भाजपाइयों ने किया कारसेवक का सम्मान, सांसद ने बताया ऐतिहासिक पल

Deoria News : श्री राम जन्मभूमि निर्माण के लिये कारसेवा के दौरान मुँह के जबड़े में पुलिस की गोली से घायल हुये कारसेवक वर्तमान में भाजपा के जिला मंत्री महेश मणि का बीते दिन राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा हो जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के सीसी रोड स्थित भाजपा नेता संजय राव के प्रतिष्ठान पर अंग वस्त्र दे सम्मान किया।

इस अवसर पर महेश मणि ने उस समय के संस्मरण सभी के साथ साझा किया। वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष मारकंडेय शाही ने सम्मान करने के बाद कहा कि आज का अवसर हम सभी के लिये सौभाग्य का है। इस अवसर के लिये अनेक लोगों ने बहुत संघर्ष किया है।

इस दौरान निशिरंजन तिवारी, बलराम उपाध्याय, मारकंडेय तिवारी, दिनेश तिवारी, संजय राव, अम्बिकेश पाण्डेय, कृष्णानंद पाठक, अवधेश सिंह, संतोष मिश्रा, अभिषेक तिवारी, मनीष सहाय, अमित सिंह, राहुल मिश्रा आदि रहे।

आनन्द और गौरव का क्षण है राम मन्दिर बनना : रमापति
राम मन्दिर आन्दोलन से जुड़े रहे देवरिया के सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि आज का दिन गौरवशाली और आनन्द का दिन है। हजारों कारसेवकों के बलिदान और संघर्ष का परिणाम है आज का यह सुखद दिन जब प्रभु राम अपने घर मे विराजमान हो गये। आज के दिन कारसेवा में बलिदान देने वाले कारसेवकों की आत्मा भी प्रफुल्लित हो रही होगी। आज सम्पूर्ण दुनिया इस आंनद के क्षण का साक्षी बनी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा का कार्य सम्पन्न किया।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं