9 और 10 फरवरी को बंद रहेगा इमामबाड़ा : इस वजह से लिया गया फैसला

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित ऐतिहासिक बड़ा इमामबाड़ा 9 और 10 फरवरी को पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। बुधवार देर शाम जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के आदेश पर इसे बंद करने का निर्णय लिया गया है। क्योंकि पर्यटकों के आवागम से हुसैनाबाद ट्रस्ट के द्वारा कराया जा रहा कार्य बाधित हो रहा था। बता दें कि लखनऊ में 10 से 12 तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और 13 से 15 फरवरी तक जी- 20 की बैठक आयोजित होगी। इस दौरान देश के साथ- साथ विदेशी मेहमान शिरकत करेंगे।

पर्यटकों के आने से कार्य हो रहा था बाधित

अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी 20 शिखर सम्मेलन में विदेशी मेहमानों का आगमन होगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग लखनवी नजाकत को भी देखेंगे। यही वजह है कि बड़ा इमामबाड़ा की सुंदरता बढ़ाने के लिए रंगाई-पुताई के साथ पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है लेकिन पर्यटकों के आने से यहां का कार्य सुचारू ढंग से नहीं हो पा रहा है। इसलिए 9 और 10 फरवरी तक उनके आने पर रोक लगाई गई है।

लखनवी नजाकत दिखाने का मौका

बता दें कि राजधानी की सभी ऐतिहासिक इमारतें सज-धज कर दीदार के लिए तैयार हैं। यह मेहमानों को दिखाया जाएगा जोकि अपनी ओर आकर्षित करेगा। वहीं सड़क किनारे पेड़ों पर फसाड लाइटें लगाई गई हैं। दीवारों पर वॉल पेंटिंग की जा रही है, जो पूरी तरह से लखनवी तहजीब को दर्शाती हैं। क्योंकि इस कार्यक्रम के जरिए यहां की नजाकत को दिखाने के साथ ही प्रदेश की संस्कृति को दर्शाने का सुनहरा मौका भी है। यही वजह है कि जगह- जगह पर फूल और गमले भी शहर के कोने-कोने में लगाए गए हैं।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं