Delhi-Dehradun Expressway पर बन रहा एशिया का सबसे लंबा और ऊंचा वन्यजीव गलियारा, पढ़ें पूरी खासियत

New Delhi : दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे (Delhi-Dehradun Expressway) परियोजना में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने इस बारे में जानकारी दी है।

सबसे ऊंचा गलिया होगा

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का आखिरी 20 किमी का हिस्सा राजाजी राष्ट्रीय उद्यान के पर्यावरण संवेदनशील क्षेत्र से होकर गुजरता है, जहां एशिया का सबसे लंबा ऊंचा वन्यजीव गलियारा (12 किमी) निर्मित किया जा रहा है। इसमें 340 मीटर दात काली सुरंग शामिल है।

कम वक्त लगेगा

उन्होंने कहा कि स्थायी विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का आदर्श वाक्य है। इस सुरंग का उद्देश्य आसपास के वन्यजीवों की रक्षा करना है। एक बार पूरा होने के बाद, ये एक्सप्रेसवे देहरादून-दिल्ली के बीच यात्रा के समय को 6 घंटे से घटाकर 2.30 घंटे और दिल्ली-हरिद्वार के बीच 5 घंटे से घटाकर 2 घंटे कर देगा।

मार्च 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है

यह एक्सप्रेसवे दिल्ली देहरादून आर्थिक गलियारे (Delhi Dehradun economic corridor) का एक हिस्सा है, जिसके मार्च 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का अंतिम खंड देहरादून को नई दात काली देवी सुरंग के माध्यम से जोड़ेगा। चरण IV मार्ग एक विशाल वन क्षेत्र (सुरंग के आसपास) से होकर जाएगा, जिसमें शिवालिक हिल्स और राजाजी टाइगर रिजर्व शामिल हैं।

2 घंटे में पहुंच जाएंगे

मंत्रालय के अनुसार, 2024 से पहले देश में 26 ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे (Greenfield Expressway Highway) का निर्माण किया जाएगा। इनके तैयार होने से यात्रा के समय में काफी कमी आएगी। एक बार राजमार्ग बन जाने के बाद, दिल्ली से देहरादून, दिल्ली से हरिद्वार, दिल्ली से जयपुर तक की यात्रा में केवल दो घंटे लगेंगे। जबकि दिल्ली से चंडीगढ़ 2.30 घंटे में, दिल्ली से अमृतसर 4 घंटे में और दिल्ली से मुंबई 12 घंटे में पहुंचा जा सकेगा।

इन शहरों से गुजरेगा

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली और देहरादून के बीच 100 किमी प्रति घंटे की आवाजाही के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस गति सीमा के साथ भारत में एक निर्माणाधीन एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे है। एक्सप्रेसवे दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों से होकर गुजरेगा। इसके रूट में यूपी के बागपत, बड़ौत, शामली और सहारनपुर जैसे शहर शामिल हैं।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं