BREAKING : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने देवरिया से दो नई ट्रेनें चलाने की मांग की, दिल्ली और लखनऊ का सफर होगा आसान

Deoria News : प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) ने शनिवार को नई दिल्ली में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके त्रिपाठी से मुलाकात कर देवरिया से लखनऊ तथा दिल्ली के लिए दो ट्रेनें चलाने की मांग की है।

उन्होंने देवरिया रेलवे स्टेशन या भटनी स्टेशन जंक्शन से 08.00 बजे 8.30 बजे सायंकाल एक ट्रेन रेलवे स्टेशन देवरिया से नई दिल्ली तक तथा सायंकाल रेलवे स्टेशन नई दिल्ली से देवरिया तक उत्तर प्रदेश चलवाने तथा देवरिया रेलवे स्टेशन या भटनी स्टेशन जंक्शन से 05.30 या 06.00 बजे सुबह चलकर लगभग 10.00 बजे लखनऊ पहुंच सके।

उन्होंने गोमती नगर रेलवे स्टेशन लखनऊ, उत्तर प्रदेश से सायंकाल लगभग 08.00 बजे चलकर रेलवे स्टेशन देवरिया पहुंचने के लिए एक इण्टरसिटी ट्रेन चलाने की मांग भी रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से की है।

साथ ही डीएपी उर्वरक की शीघ्रता से आपूर्ति कराने के लिये भी रेलवे बोर्ड भारत सरकार के साथ चर्चा की, ताकि किसान भाइयों को समय से पर्याप्त उर्वरक डीएपी मिल सके।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं