Uttar Pradesh : सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि थानाध्यक्ष सुदृढ़ कानून व्यवस्था की मजबूत रीढ़ है। इनका चुनाव करते समय पुलिसकर्मी की दक्षता, कर्मठता, सत्यनिष्ठा की परख करें। दागी व्यक्ति को थाना की जिम्मेदारी कतई न दें। इसी प्रकार सर्किल में भी किया जाए। हर जनपद में बड़े माफियाओं की सूची तैयार की जाए। हर माह थाने में टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट तैयार कर प्रभावी कार्रवाई की जाए।
कोई माफिया नहीं बचेगा
उन्होंने कहा कि अगर पुलिस एक्टिव रहकर सूची के अनुसार कार्रवाई करेगी, तो यह सूची हर माह बदल जाएगी और एक समय बाद कोई टॉप-10 माफिया मिलेगा ही नहीं। पेशेवर माफिया, अपराधी किसी दूसरे क्षेत्र में एक्टिव हैं, तो इसकी जानकारी मूल क्षेत्र के थाना पुलिस को होनी चाहिए। अपराधियों के विरुद्ध अभियोजन को और मजबूत करने की जरूरत है। इस दिशा में ठोस प्रयास अपेक्षित है।
संपर्क बनाए रखें
जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सतत् संवाद-सम्पर्क बनाए रखें। उनके सुझावों पर ध्यान दें। उनके पत्रों का त्वरित निस्तारण किया जाए। फोन रिसीव न कर सकें, तो कॉल बैक करें। हर शासकीय अधिकारी को इसका अनुपालन करना होगा। फील्ड में तैनात वरिष्ठ अधिकारी तहसील, ब्लॉक, सर्किल का औचक निरीक्षण करते रहें। देर रात्रि में अचानक निरीक्षण करें।
अपराध बर्दाश्त नहीं होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध और अपराधियों के विरुद्ध शासन की जीरो टॉलरेंस की नीति है। गो-तस्करी, अवैध वृक्ष कटान, भूमि पर अवैध कब्जा, अवैध शराब, ओवरलोडिंग, नियमविरुद्ध खनन पर सख्ती से रोक लगाते हुए कठोर कार्रवाई की जाए।
पहले से समन्वय बनाएं
उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के लिए केन्द्र निर्धारण करने से पूर्व ही जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान सम्बन्धित विभाग से संवाद-समन्वय बना लें। दागी इतिहास वाले संस्थानों को किसी भी दशा में परीक्षा केन्द्र न बनाया जाए। परीक्षा केन्द्र निर्धारण में पहले सरकारी संस्थान, फिर अनुदानित संस्थान का चयन करें। तदोपरान्त निजी संस्थानों पर विचार करें।
बैठक करें अफसर
सीएम ने कहा कि पीआरवी-112 के रिस्पॉन्स टाइम को कम से कम करने की कोशिश करें। पुलिस कप्तान स्थानीय जरूरतों के अनुसार कार्ययोजना बनाएं। प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक, व्यापारियों के साथ ‘व्यापार बन्धु’ तथा उद्यमियों के साथ ‘उद्योग बन्धु’ की बैठक नियमित तौर पर माह में एक बार अवश्य करें।
निस्तारण किया जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला, एससी/एसटी, बाल यौन उत्पीड़न से जुड़े अपराध के मामलों में पूरी संवेदनशीलता बरती जाए। समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। मिशन शक्ति अभियान को आगे बढ़ाने के लिए तेजी से कार्रवाई की जाए। प्रतिदिन एक घण्टे भीड़भाड़ वाले तथा संवेदनशील स्थानों में पुलिस बल की फुट पेट्रोलिंग जरूर हो।
लिस्ट बनाकर कार्रवाई हो
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रत्येक जनपद में माफिया एवं अपराधियों की सूची बनाकर उनकी अवैध सम्पत्ति को जब्त करने की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाए। पेशेवर अपराधियों के मुकदमों में प्रभावी अभियोजन करते हुए इन्हें सजा दिलायी जाए। चार्जशीट दाखिल करने में देरी पर जवाबदेही तय होनी चाहिए। डीएम, पुलिस कप्तान जनपद न्यायाधीश से हर माह न्यूनतम एक बार जरूर भेंट करें। पॉक्सो, महिला अपराध के केस की स्थिति पर चर्चा करें। जिला मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक नियमित रूप से आयोजित हो।
जनपद कार्ययोजना तैयार करे
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक जनपद अपनी जीडीपी को बढ़ाने की कार्ययोजना बनाए। हर जिला अपनी आय वृद्धि की नियमित समीक्षा कर, जनपद में पर्यटन और निर्यात गतिविधियों को बढ़ाने का प्रयास करें। जनपद के शहीद स्मारकों, स्वाधीनता संग्राम से जुड़े स्थलों, प्रमुख धर्म स्थलों, प्रमुख पर्यटन स्थलों पर हर दिन आधा घण्टा पुलिस, पीएसी बैण्ड द्वारा राष्ट्रभक्ति के गीतों की धुनों का वादन किया जाए। हर जिले में इसकी रूपरेखा तैयार की जाए।
सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं
उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख चौराहों, बैंकों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। सीएसआर से इसमें सहयोग लिया जा सकता है। महिला बीट अधिकारी के गांव के भ्रमण के कार्यक्रम तैयार करें। शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी जनता को दी जाए। इसके लिए पुस्तिका भी उपलब्ध कराई जाएगी।