भटनी-भाटपार और सलेमपुर में 7 ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी : सांसद रविंद्र कुशवाहा की पहल पर रेल मंत्री ने लिया एक्शन

Deoria News : सलेमपुर सांसद रविन्दर कुशवाहा के प्रयास से भटनी, भाटपाररानी और सलेमपुर में अब 7 ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी मिल गई है। देवरिया भाजपा ने इस पर खुशी जताते हुए सांसद का आभार जताया है। अब इन ट्रेनों के ठहराव से यात्रा करने वाले हजारों मुसाफिरों को बड़ी राहत मिलेगी।

सांसद रविंदर कुशवाहा ने बताया कि विशेष संसद सत्र के दौरान रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा स्वीकृति प्रदान किये जाने के पश्चात उप निदेशक रेलवे बोर्ड राजेश कुमार ने महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है।

इसके मुताबिक –

  • ट्रेन संख्या 11123/ 24 ग्वालियर-बरौनी का ठहराव भाटपाररानी रेलवे स्टेशन
  • 11059/ 60 लोकमान्य तिलक-छपरा एक्सप्रेस, 18201/ 02 दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस का ठहराव सलेमपुर स्टेशन
  • 11081/ 82 लोकमान्य तिलक गोरखपुर एक्सप्रेस, 11037/ 38 पुणे – गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव बेल्थरा स्टेशन
  • 15111/ 12 छपरा-वाराणसी एक्सप्रेस का ठहराव रेवती स्टेशन
  • 19489/ 90 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव भटनी स्टेशन पर शीघ्र किये जाने की स्वीकृति प्रदान किया है।

अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव भटनी में किये जाने पर भाजपा नेता सत्यप्रकाश सिंह विशेन ने कहा कि सांसद रविन्दर कुशवाहा का प्रयास सराहनीय है। वे क्षेत्र के लोगों के प्रति समर्पित रहते हैं। 7 ट्रेनों के ठहराव पर सलेमपुर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद और लोगों को बधाई दी है।

बधाई देने वालो में अशोक पाण्डेय, जयनाथ कुशवाहा गुड्डन, बलबीर सिंह दादा, कन्हैया लाल जायसवाल, अजय दूबे वत्स, अशोक कुशवाहा, अमित सिंह सिट्टू, जगदीश यादव, मनोज सिंह, अभय तिवारी, सुनील स्नेही, राजेश शाह आदि शामिल रहे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान