देवरिया में 361 जोड़ों का हुआ विवाह : मंत्री-विधायक और प्रशासन बने साक्षी, दिया आशीर्वाद

Deoria News : समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जनपद में शुक्रवार को महाराजा अग्रसेन इण्टर कॉलेज, देवरिया के प्रांगण में 361 जोड़ों का विवाह कराया गया, जिसमें 340 हिन्दू एवं 21 मुस्लिम जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ है।

इस वैवाहिक कार्यक्रम में राज्य मंत्री ग्राम्य विकास एवं समग्र विकास तथा ग्रामीण अभियन्त्रण विजय लक्ष्मी गौतम, विधायक रामपुर कारखाना सुरेन्द्र चौरसिया, भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष पवन मिश्रा, एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि तथा जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा मौजूद रहे।

साथ ही मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें, जिन्होनें वैवाहिक जोड़ों को उनके सफल जीवन के लिये आर्शीवाद दिया।

यह योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों, जिनकी वार्षिक आय 2 लाख ( दो लाख) हो, के पुत्रियों की शादी हेतु संचालित है।

योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जोड़े पर 51000 रुपये व्यय किया गया, जिसमें विवाहित कन्या के खातें में 35000 रुपए अन्तरित किया जाता है। 10000 रुपए की कन्या को गृहस्थी की सामग्री एवं वस्त्र आभूषण आदि दिया गया तथा 6000 रुपए भोजन, टेन्ट आदि पर व्यय किया गया।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी