बड़ी खबर : यूपी में 10वीं तक के स्कूल बंद, 12वीं की चलेंगी ऑनलाइन क्लास, जानें और क्या बदला

CM Yogi Adityanath

Uttar Pradesh : प्रदेश में कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कक्षा 10वीं तक के सभी विद्यालयों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित करने के आदेश दिए हैं। सीएम ने बीते दिन अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक के बाद यह आदेश दिया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। लोग अनावश्यक पैनिक न हों, उन्हें सही, सटीक और समुचित जानकारी दी जाए। विशेषज्ञों का मानना है कि यह वैरिएंट पूर्व के वैरिएंट्स की तुलना में बहुत कम नुकसानदेह है। वैक्सीन कवर ले चुके स्वस्थ सामान्य व्यक्ति के लिए यह बड़ा खतरा नहीं है।”

ऑनलाइन क्लास चलेगी

हालांकि सीएम ने आदेश देते हुए कहा कि, कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में अनुपालन जरूरी है। बच्चों को इस महामारी से बचाने के लिए कक्षा 10वीं तक के सभी विद्यालयों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाए। कक्षा 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों को केवल टीकाकरण के लिए ही विद्यालय बुलाया जाए। टीकाकरण तिथि पर व अगले दिवस इन बच्चों को अवकाश दिया जाए। शेष अवधि में 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों की कक्षाएं केवल ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी।

नए नियम लागू होंगे

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, आंगनबाड़ी के बच्चों का पोषाहार उनके घर पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए। व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों के परामर्श के अनुसार नवीन कोविड गाइडलाइंस जारी की गई हैं। इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। जिन जनपदों में एक्टिव केस की न्यूनतम संख्या 1,000 से अधिक हो जाए, वहां नई व्यवस्था लागू होगी। सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि उनके सम्बंधित विभाग में किसी सरकारी, अर्धसरकारी, संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन, मानदेय बकाया न रहे। अधीनस्थ कार्मिकों से सतत संवाद करते रहें।

रोजाना 4 लाख टेस्ट हों

तैयारियों को लेकर सीएम ने कहा, KGMU, RMLIMS और SGPGI लखनऊ में जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा को विस्तार दिया जाए। इसके लिए आवश्यक मशीनें और मानव संसाधन की व्यवस्था की जाए। साथ ही मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर दिन न्यूनतम तीन से चार लाख टेस्ट किए जाएं। निजी प्रयोगशालाओं को कोविड टेस्टिंग के लिए अधिकृत करने से पूर्व उनके पिछले रिकॉर्ड देखे जाएं। लोगों को टेली-कंसल्टेशन की सुविधा दी जाए।

एक्टिव रखा जाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि ICCC हेल्पलाइन नंबर सार्वजनिक कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। जनपदों में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) को हर समय एक्टिव रखा जाए। पहले की तरह वहां नियमित बैठकें आयोजित की जाएं। ICCC में विशेषज्ञ चिकित्सकों का पैनल मौजूद रहे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान